IPL 2021 PBKS vs RR: Lewis give Rajasthan flying start, Takes Porel's for cleaners | वनइंडिया हिंदी

2021-09-21 700

In the 32nd match of IPL 2021, KL Rahul faced the challenges at Sanju Samson Dubai International Cricket Stadium, in which Punjab Kings captain KL Rahul won the toss and decided to bowl first, Rajasthan team in the first innings Having scored 53 runs in 5 overs, Evin Lewis and Jaiswal gave a great start to the team, during which Lewis presented a sight of stormy batting and blew up the Punjab bowlers.

आइपीएल 2021 के 32वें मैच में केएल राहुल की चुनौतियों का सामना संजू सैमसन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया, इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था, पहली पारी में राजस्थान की टीम ने 5 ओवर में 53 रन बना लिए थे, इविन लुईस और जायसवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दी थी, इस दौरान लुईस ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी।

#IPL2021 #PBKSvsRR #EvinLewis